सीएम धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य प्रस्तावों पर मुहर लगी । आइए जानें कैबिनेट के फैसले –
कैबिनेट के फैसले
👉नीलकंठ महादेव मंदिर तक बनाया जाएगा रोपवे, कैबिनेट द्वारा रोपवे की डीपीआर को मिली मंजूरी।
👉गरीब तिब्बती के लिए घर बनाने के लिए 65 लाख की राशि माफ़।
👉वित्त विभाग ने अपने 4 पदों क़ो री ऑर्गेनाइज किया 4 सहायक लेखाकार होंगे नियुक्त।
👉लोक सेवा आयोग में कार्यभार बढ़ने पर संविदा में 30 कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा।
👉सिंचाई विभाग के तहत गोपेश्वर में हुए भू धंसाव पर होगा काम,डेंटरिंग के लिए आई कंपनी को दिया गया काम।
👉बैंक में अब e stampnig की व्यवस्था होगी।
👉आबकारी विभाग को लेकर बड़ा फैसला, वेट कम को लेकर अधिसूचना जारी।
👉ग्राम सिरोली कला क़ो किच्छा नगर पंचायत से हटाया गया।
👉6 इंजिनियरिंग कॉलेज उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैम्पस के रूप में माना जाएगा।
👉हॉर्टिकल्चर और पोलीहॉउस को लेकर बड़ा फैसला, कैबिनेट ने 17 हजार 646 पॉलीहाउस स्वीकृत किए।
👉नियोजन विभाग ने उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट और डेवलोपमेन्ट बोर्ड को दी मंजूरी। PPP के प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा, जल्द ही अध्यादेश आएगा।
👉GST विभाग की बिल लाओ इनाम पाओ योजना फिर एक साल के लिए बढ़ी।
👉प्राथमिक शिक्षा विभाग को लेकर बड़ा फैसला। स्कूलों में 603 राजकीय प्राथमिक विद्यालय 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेंगे।