उत्तराखंड: जानें कब से शुरू होंगे लिपुलेख दर्रे से कैलाश दर्शन, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की व्यास घाटी में पुराने लिपुलेख दर्रे से जुड़ी जरूरी अपडेट है।

अक्टूबर में शुरू होगी यात्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिपुलेख दर्रे से कैलाश दर्शन परियोजना शुरू होने वाली है। जो इस साल अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में परियोजना की नोडल एजेंसी कुमाऊँ मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि  ‘लंबित पड़ी पर्यटन योजना की पायलट परियोजना को 60 पर्यटकों के साथ शुरू किया जाएगा।