उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को , कोरोना के कुल 447
नए मामलें दर्ज किये गये । आज 2 मरीजों की मृत्यु भी हुई ।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
आज 624 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए । अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6512 हो गयी है ।
जिलों में आये इतने केस
देहरादून 193, हरिद्वार 88, अल्मोड़ा 7, बागेश्वर 2, नैनीताल 31, पौड़ी 27, चमोली 4, उधम सिंह नगर 24, टिहरी 7, चंपावत 6, उत्तरकाशी 23, रुद्रप्रयाग में 1 नया संक्रमित मिला है ।