उत्तरकाशी: 8 नवंबर से बोंगा गांव से लापता युवक की तलाश के लिए जोशियाड़ा बैराज की झील का पानी खाली कराया गया लेकिन युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। युवक की तलाश में एसडीआरएफ, फायर सर्विस की टीमें जुटी हुई हैं।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बोंगा गांव निवासी राजवीर 8 नवंबर को अचानक लापता हो गया। उस दिन कुछ लोगों ने जोशियाड़ा झूला पुल के समीप एक युवक को बहते हुए देखा था। युवक के कपड़े भी भागीरथी नदी के किनारे से बरामद हुए। इस वजह से रविवार को जोशियाड़ा बैराज की झील का पानी खाली कराकर युवक की तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।