उत्तराखंड: यहां देरी से कार्यालय आने वाले कार्मिकों की कटेगी छुट्टी, आदेश जारी, जाने


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन आफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) ने कर्मिकों के संबंध में आदेश जारी किया है।

आदेश हुआ जारी-

अपनी मर्जी से कार्यालय में आने-जाने वाले कार्मिकों पर सख्ती दिखाते हुए पिटकुल प्रबंधन ने संबंधित की छुट्टी काटने के आदेश जारी किए हैं। जिसमें यह भी कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में विलंब से आने या जल्दी जाने पर कार्मिक को मेल या वाट्सएप के माध्यम से प्रबंधन को सूचित करना होगा।