उत्तराखंड: इस जिले में 04 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने जारी किए आदेश, देखें तारीखें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों की तिथि नजदीक है। इसी बीच देहरादून से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

जारी किए आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून में मतदान, मतगणना और गणतंत्र दिवस के अवसर पर शराब की दुकानें, बार डिस्टिलरी और बाटलिंग प्लांट 26 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में बताया गया है कि शराब से संबंधित प्रतिष्ठान नगर निकाय चुनाव के मतदान की तिथि (23 जनवरी) से 24 घंटे पहले से बंद रहेंगे और उन्हें मतदान की समाप्ति के बाद खोला जाएगा।