उत्तराखंड: प्रदेश में और महंगी होगी शराब, इतने प्रतिशत लगा VAT, प्रति बोतल में जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में शराब उपभोक्ताओं दिसंबर माह से शराब के लिए अधिक रूपए चुकाने पड़ सकते हैं।

मूल्यों में होगा इजाफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। उत्तराखंड की सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 की आबकारी नीति में संशोधन करते हुए एक्साइज ड्यूटी पर 12 प्रतिशत वैट दोबारा लागू करने का फैसला किया है। इसका सीधा असर शराब के खुदरा मूल्यों पर पड़ेगा और कीमतों में 40 से 100 रुपये प्रति बोतल तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

दी यह जानकारी

इस संबंध में आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आदेश जारी होने के बाद नई दरों को सुचारू और पारदर्शी तरीके से लागू करने के लिए एक विस्तृत टाइम-लाइन निर्धारित की गई है । विभाग ने सरकार से तैयारी के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था, जिसे अनुमोदन मिल गया। इसी के तहत 15 दिसंबर से पूरे प्रदेश में संशोधित दरें लागू कर दी जाएंगी। नई व्यवस्था लागू होने पर शराब के दामों में स्पष्ट उछाल देखने को मिलेगा। कंट्री मेड अंग्रेजी शराब के पव्वे पर करीब 10 रुपये, जबकि बोतल पर 40 रुपये की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। वहीं विदेशी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब के दाम प्रति बोतल 100 रुपये तक बढ़ जाएंगे।