उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव 2024: ड्राई डे घोषित, जाने अप्रैल- जून में किस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाले है। इसी बीच जरूरी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान दिवस से 48 घंटे पहले व मतदान समाप्ति तक शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी।

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक शराब की दुकानें बंद रहेगी। इसके अलावा जून में भी शराब की दुकानें बंद होंगी। जिसमें मतगणना के दिन यानी चार जून को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

बंद रहेंगी दुकानें

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया है कि इस अवधि में वाणिज्यिक व निजी संस्थान व भवन में शराब व मादक पदार्थ की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। जिसमें किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, बार, दुकान आदि में भी शराब या अन्य मादक पदार्थ की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।