उत्तराखंड: भगवान केदानाथ की पंचमुखी उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में हुई विराजमान, यहां होंगे शीतकालीन दर्शन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये है। बीते 23 अक्टूबर भैयादूज पर केदारनाथ धाम के कपाट बंद किए गए।

लोगों ने किया भव्य स्वागत

जिसके बाद बीते कल शुक्रवार को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली दूसरे पड़ाव गुप्तकाशी पहुंची। भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली यात्रा देर सांय गुप्तकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें और डोली का फूल वर्षा और बम-बम भोले के जयकारों के साथ स्वागत किया। डोली का शेरसी, बड़ासू, फाटा, खड़िया, मैंखंडा ब्यूंग, नारायणकोटि, नाला में जोरदार स्वागत किया गया। भगवान केदानाथ की पंचमुखी उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों पर भक्तों को दर्शन देने के बाद शनिवार को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हुई। आज डोली को मंदिर की परिक्रमा करने के बाद मंदिर के पुजारी एवं वेदपाठियों की मौजूदगी में पंचमुखी मूर्ति को गर्भ ग्रह में विराजमान किया गया। इस मौके पर बम बम भोले के जयघोषों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। आज शनिवार प्रातः पंचमुखी उत्सव डोली अपने तीसरे और अंतिम पड़ाव शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंची। यहां बाबा की छह महीने तक शीतकालीन पूजाएं की जाएंगी।