उत्तराखंड: कॉर्बेट के कर्मचारियों के हाथ में जल्द दिखेगी ‘जादुई’ छड़ी, गश्त होगी आसान, एक क्लिक में जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के कॉर्बेट के कर्मचारियों को जल्द आधुनिक तकनीक से बनी स्मार्ट छड़ी मिलेगी।

नतीजे अच्छे रहे तो अन्य स्थानों पर भी किया जा सकता है इसका उपयोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ढिकाला और सर्पदुली रेंज में इसका परीक्षण किया जा रहा है। जिसके बाद प्रयोग सफल रहने पर कॉर्बेट में गश्ती दल के हर कर्मचारी को स्मार्ट छड़ी देने की योजना बनाई है। मजबूत स्टील की यह छड़ी सोलर लाइट से चार्ज हो जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्ट छड़ी से जंगल की कठिन गश्त आसान बनेगी और खूंखार वन्यजीव के सामने आने पर उससे सुरक्षा भी देगी।