उत्तराखंड: भव्य होगा प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ, उत्तराखंड का होगा अपना मंडप

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। जिसमें इस महाकुंभ में उत्तराखंड का अपना मंडप होगा।

जताया आभार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के अवसर पर शुरू होगा। इस महाकुंभ का 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समापन होगा। इस महाकुंभ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार से उत्तराखंड मंडप के लिए अलग से भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया था। इस संबंध में एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी हुई है। इसके अनुसार, मेला प्राधिकरण ने मंडप बनाने के लिए कैलाशपुरी मार्ग (सेक्टर 7), पूर्वी ट्रैक पर राज्य को 40,000 वर्ग फुट क्षेत्र निःशुल्क आवंटित किया है।