उत्तराखंड: पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें सूची

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के नए डीजीपी दीपम सेठ के कमान संभालते ही पुलिस विभाग में बड़े बदलाव किए हैं । जिसमें शासन ने बुधवार (27 नवंबर) को प्रशासनिक फेरबदल किया है।

आदेश जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार समेत कई जिलों के पुलिस प्रमुखों का ट्रांसफर शामिल है।

अल्मोड़ा पद पर तैनाती

इसके अलावा पीपीएस अधिकारियों में एएसपी हरबंस सिंह को नैनीताल से ट्रांसफर कर अल्मोड़ा एएसपी बनाया गया है। जारी आदेश के अनुसार, नैनीताल में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात हरबंश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के पद पर तैनाती दी गई है।