उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में भी गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
गुलदार का हमला
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून मे सूरी-किमाड़ी मार्ग पर वन गुर्जर बस्ती में एक दस साल के बच्चे को गुलदार ने मार डाला। घटना रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है। रियासत रात को शौच के लिए अपने डेरे से बाहर आया था। इसी बीच गुलदार रियासत को उठाकर ले जाने लगा। जिस पर अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो डेरों में मौजूद लोग गुलदार की ओर दौड़े। लोगों ने बच्चे को गुलदार के जबड़ों से छुड़ा लिया। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इस घटना से परीवार में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वही वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए कांबिंग में जुट गई है। बताया है कि शहर से सटे इलाकों में दो माह के भीतर यह गुलदार के हमले की यह तीसरी घटना है। जिससे लोगों में दहशत है।