उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में 23 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है।
रोजगार मेले का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली बार समग्र शिक्षा के तहत आगामी 23 मार्च को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें एक दर्जन राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इस आयोजन में प्रदेश के 559 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। बताया कि आगामी 23 मार्च को देहरादून के हिन्दू नेशनल इण्टर कॉलेज में रोजगार मेला आयोजित होगा। जो विशेष रूप से प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के जॉब प्लेसमेंट के लिये आयोजित किया जा रहा है।
यह कंपनियां शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोजगार मेले में प्रतिष्ठित व्यावसायिक व औद्योगिक फर्म भाग ले रही हैं, जिसमें अशोक लेलैंड, हीरो मोटोकॉर्प, वीएलसीसी, पतंजलि, जुबिलैंट, ग्रीन कॉल, नॉर्थस्टार, रिलाइंस रिटेल, सोडेक्सो, जेना रिजॉर्ट और श्नाइडर इलेक्ट्रिक कम्पनी शामिल है।