उत्तराखंड: मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया सम्मानित

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर शनिवार को इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आंचल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

किया सम्मानित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मैराथन हमें फिटनेस, लगातार परिश्रम और प्रत्येक परिस्थिति में उम्मीद का दामन थामे रखने की सीख देती है। युवाओं को इन सभी गुणों को अपने अंदर विकसित करना चाहिए, जिससे वह प्रदेश और देश की विकास यात्रा में सहयात्री बन सकें। जिसमें मैराथन दौड़ में बालक और बालिका वर्ग में पूजा बिष्ट और नीरज नेगी प्रथम स्थान पर रहे, जबकि मेघा गोस्वामी और तुषार ने दूसरा स्थान हासिल किया। अनु भट्ट और सौरभ रावत तीसरे स्थान पर रहे। इन सभी को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सम्मानित किया।