उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं पहाड़ों में भारी बारिश ने दुश्वारियां बढ़ा दी है।
भारी बारिश से तबाही
इसी बीच उत्तरकाशी से जुड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरकाशी में भारी बारिश ने खुब तबाही मचाई है। उत्तरकाशी ज़िले के थराली गांव में आज मंगलवार को बादल फटने से भीषण भूस्खलन हुआ। साथ ही एक स्थानीय नाला भयानक तेज़ी से उफान पर आ गया। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएम प्रशांत आर्य ने बताया की धराली आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। वहीं बाढ़ के चलते 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार, 10 से 12 मजदूरों के दबे हो सकते हैं। लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं।
जताया दुख
रिपोर्ट्स के मुताबिक धराली उत्तरकाशी क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का सीएम धामी ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।