उत्तराखंड: एमसीसी ने नीट-यूजी परीक्षा काउंसलिंग की डेट की जारी, जानें कब से होगी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। एमबीबीएस में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नीट-यूजी काउंसलिंग का इंतजार खत्म हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग शेडयूल जारी कर दिया है।

काउंसलिंग तीन राउंड में की जाएगी आयोजित

प्रथम चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होगी, जो 25 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान उम्मीदवार आवेदन व शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। बता दें, एम्स व जिपमर के अलावा बीएचयू,एएमयू व जामिया की 100 प्रतिशत सीट इस काउंसलिंग से भरी जाएंगी। वहीं, विभिन्न राज्यों में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेजों की ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीट इसी काउंसलिंग से भरी जाती हैं।और अंतिम में इसके बाद एक माप-अप राउंड भी होगा।

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लगभग 54 हजार सीट

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत स्टेट कोटा व निजी मेडिकल कॉलेजों के स्टेट कोटा व ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा के लिए काउलिंग राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है। एमबीबीएस की कुल 1.07 लाख सीटों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लगभग 54 हजार ही सीट हैं। जबकि नीट क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 11.45 लाख है। ऐसे में कड़ी प्रतिस्पर्धा है।

प्रथम चरण काउंसलिंग

👉प्रथम चरण पंजीकरण-20-25 जुलाई (दोपहर 12 बजे तक)
👉शुल्क भुगतान-20-25 जुलाई (रात आठ बजे तक) 👉च्वाइस फिलिंग-22-26 जुलाई (रात 11.55 बजे तक)

👉च्वाइस लाकिंग-26 जुलाई (दोपहर तीन बजे से रात 11.55 बजे तक)
👉सीट आवंटन-29 जुलाई
👉दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि-30 जुलाई

👉आवंटित कॉलेज में रिर्पोटिंग 31 जुलाई से चार अगस्त तक।

द्वितीय चरण काउंसलिंग

👉द्वितीय चरण पंजीकरण- 9-14 अगस्त (दोपहर 12 बजे तक)
👉शुल्क भुगतान-9-14 अगस्त (रात आठ बजे तक)
👉च्वाइस फिलिंग-10-15 अगस्त( रात 11.55 बजे तक)

👉च्वाइस लाकिंग-15 अगस्त (दोपहर तीन बजे से रात 11.55 बजे तक)
👉सीट आवंटन-18 अगस्त
👉दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि-19 अगस्त

👉आवंटित कॉलेज में रिर्पोटिंग 20-28 अगस्त।

तृतीय चरण काउंसलिंग

👉तृतीय चरण पंजीकरण- 31 अगस्त से चार सितंबर (दोपहर 12 बजे तक)
👉शुल्क भुगतान- 31 अगस्त से चार सितंबर (रात आठ बजे तक)
👉च्वाइस फिलिंग-1-5 सितंबर (रात 11.55 बजे तक)
👉च्वाइस लाकिंग-5 सितंबर (दोपहर तीन बजे से रात 11.55 बजे तक)
👉सीट आवंटन-8 सितंबर
👉दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि-9 सिंतबर

👉आवंटित कॉलेज में रिर्पोटिंग 10-18 सितंबर

मापअप राउंड पंजीकरण की तिथि

👉मापअप राउंड पंजीकरण 21-23 सितंबर (दोपहर 12 बजे तक)
👉शुल्क भुगतान- 21-23 सितंबर (रात आठ बजे तक) 👉च्वाइस फिलिंग-22-24 सितंबर ( रात 11.55 बजे तक)
👉च्वाइस लाकिंग-24 सितंबर (दोपहर तीन बजे से रात 11.55 बजे तक)
👉सीट आवंटन-26 सितंबर
👉आवंटित कॉलेज में रिर्पोटिंग -27-30 सितंबर