उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। जिसके लिए बहुत ही कम समय शेष रह गया है।
मिलेगा यह अवसर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज हो रहा है। जिसमे नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने मेडिकल स्नातकोत्तर (PG) छात्रों की ट्रेनिंग के लिए एक विशेष योजना शुरू की है। यह कार्यक्रम उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान लागू किया जाएगा। इस योजना को ‘डिस्ट्रिक्ट रेजिडेंसी प्रोग्राम’ (DRP) का नाम दिया गया है।
एनएमसी द्वारा जारी हुआ नोटिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए पीजी छात्रों को उत्तराखंड जैसे संसाधनों की कमी वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरतों को समझने और वहां के अनुभवों से सीखने का अवसर दिया जाएगा। जिसमे इन्हें नई तरह की चुनौतियों का सामना करने का प्रशिक्षण मिलेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह अवसर दिया जाएगा। एनएमसी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है। एनएमसी ने कहा है कि जो छात्र अपनी इच्छा से चारधाम यात्रा के दौरान सेवा देना चाहते हैं, उन्हें ‘डिस्ट्रिक्ट रेजिडेंसी प्रोग्राम’ के अंतर्गत शामिल किया जा सकता है।