उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) देहरादून ने छोटे बच्चों के लिए पुस्तकों का माॅडल तैयार किया है।
बच्चों को किसी विषय का ज्ञान दिए जाने का अभिनव प्रयास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पुस्तकें तीन से छह साल के बच्चों के लिए है। इन बच्चों के लिए शब्द रहित पुस्तकों का माडल तैयार किया है। इन पुस्तकों में एक भी शब्द नहीं है। इसमें केवल रंगीन चित्र है। पुस्तकों में कहानियां और चित्रांकन में शिक्षकों, लेखकों और चित्रकारों का योगदान है।बताया कि शिक्षा विभाग इन पुस्तकों को मान्यता देता है तो अगले वर्ष यह प्रदेशभर की बाल वाटिका में लागू कर दी जाएंगी।