उत्तराखंड: धीमा पड़ा मानसून, आईएमडी ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो गया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों में भारी बारिश के अलर्ट के साथ सतर्क रहने की सलाह दी है।

भारी बारिश का अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पर मौसम विभाग ने देहरादून, उधम सिंह नगर, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार और केदारनाथ में भारी बारिश के साथ गरज के साथ बारिश का अनुमान है। साथ ही, कुछ क्षेत्रों में तूफान और बिजली चमकने की भी आशंका है। जबकि, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, टिहरी जपपदों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में उमस परेशान कर सकती है।