उत्तराखंड: पांच हजार से अधिक महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेगा रोजगार, जाने

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द आने वाले दिनों में आंगनबाड़ी केंद्र में पांच हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होंगे।

दिए यह निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कुछ दिनों पहले जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 5120 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में उच्चीकृत होने पर प्रत्येक में एक-एक सहायिका की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों का ब्योरा भी मांगा है। साथ ही इन पर नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

केंद्रों के रूप में उच्चीकृत करने की केंद्र सरकार ने दी सहमति

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री आर्या के अनुसार राज्य में संचालित 5120 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में उच्चीकृत करने की केंद्र सरकार ने सहमति दे दी है। जिसमें उम्मीद जताई जा रहीं हैं कि इस माह के अंत तक केंद्र से स्वीकृति मिलने पर इन मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण शुरू हो जाएगा।