उत्तराखंड: 6 साल के बेटे की हत्या कर खुद फांसी के फंदे से झूल गई माँ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है।  यहां रुद्रपुर में महिला ने देर रात पहले बेटे की तकिया से दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।

महिला ने की आत्महत्या-

जानकारी के अनुसार शिवनगर, ट्रांजिट कैम्प निवासी मेवाराम टेलर्स मास्टर है। तीन दिन पहले उसकी 28 साल की पत्नी काजल और छह साल का बेटा कुलदीप खेड़ा वार्ड 19 निवासी चचिया ससुर के घर चले गई थी। जहां बुधवार रात महिला ने पहले अपने बेटे की तकिया से सांसे रोककर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी अपनी जान ले ली। मौत के कारणों का पता नही चला है।