उत्तराखंड: कनाडा वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में मुकेश पाल ने दिखाया दम, पावर लिफ्टिंग में जीते दो रजत पदक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कनाडा में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में मुकेश पाल ने दो रजत पदक जीते हैं। मुकेश पाल ने ये मेडल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते। मुकेश पाल 2008 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए। अभी वे सीआईडी हल्द्वानी में उपनिरीक्षक के पद पर हैं।

पावर लिफ्टिंग में जीते 2 रजत पदक

कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में उत्तराखंड पुलिस ने परचम लहराया है। उत्तराखंड पुलिस के जाबांज सब इंस्पेक्टर मुकेश पाल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 2 रजत पदक हासिल किए हैं। मुकेश पाल की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड पुलिस में खुशी की लहर है।

कनाडा में मुकेश पाल ने दिखाया दम

पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मुकेश स्वर्ण पदक जीत जाते मगर युगोस्लाविया के लिफ्टर ने भी मुकेश पाल के बराबर ही वजन उठाया। दोनों खिलाड़ियों में टाई हो गया। जिसमें युगोस्लाविया के लिफ्टर का शारीरिक वजन महज 200 ग्राम कम था। जिसके कारण स्वर्ण पदक युगोस्लाविया को दिया गया। मुकेश पाल ने अपने पूरे लिफ्टिंग कैरियर की सबसे शानदार जीत हासिल की है। प्रतियोगिता में कनाडा पहुंचकर उन्होंने भारतीयों के साथ-साथ सभी विदेशी कंट्रियों का दिल अपने खेल से जीत लिया है। अब वह दो रजत पदक (सिल्वर मेडल) के साथ 9 अगस्त को भारत वापसी करेंगे। अपने पहले ही क्वालीफाई राउंड में शानदार प्रदर्शन जारी करते हुए रजत पदक जीत फाइनल के लिए जगह बनाई थी।

वर्तमान समय में मुकेश पाल सीआईडी हल्द्वानी में उपनिरीक्षक के पद पर पुलिस को दे रहे हैं अपनी सेवाएं

मुकेश पाल की इस उपलब्धि पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट सहित पुलिस परिवार ने बधाई दी है। मुकेश पाल 2008 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए। वर्तमान समय में वह सीआईडी हल्द्वानी में उपनिरीक्षक के पद पर पुलिस को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पूर्व में भी मुकेश पाल रूस उज़्बेकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड, अमेरिका, चाइना सहित कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर उत्तराखंड पुलिस के लिए कई पदकों के साथ गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। पदक जीतकर भारत और उत्तराखंड सहित पुलिस का नाम मुकेश ने रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके गृह क्षेत्र हल्द्वानी के साथ-साथ पुलिस परिवार में खुशी का माहौल है।