उत्तराखंड: सभी 13 जिलों और प्रमुख शहरों में बनेंगे बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदान, सीएम ने दिए यह निर्देश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सभी 13 जिलों और प्रमुख शहरों में बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदान बनेंगे।

दिए यह निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक समीक्षा बैठक में खेल विभाग को यह निर्देश दिए। कहा कि खेल मैदान सुविधाएं, आधुनिक सुविधाओं से लैस होने चाहिए और 50,000 से अधिक आबादी वाले शहरों की जरूरतों को पूरा करना चाहिए। जिसमें कहा कि 10 दिनों के भीतर एक व्यापक प्रस्ताव तैयार करे और दो साल के भीतर परियोजनाओं को पूरा करे।रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा कि बहुउद्देशीय हॉल में बैडमिंटन, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल जैसे विभिन्न इनडोर खेलों की सुविधा होनी चाहिए।