उत्तराखंड: नगर निकाय चुनाव: भाजपा के बागी उम्मीदवारों के लिए अल्टीमेटम, नांमाकन वापसी न करने पर होगी यह कार्यवाही

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।

नगर निकाय चुनाव

वहीं ऐसे में भाजपा के बागी नेताओं ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्पष्ट किया है कि नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 2 जनवरी तक पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी इन कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं। पार्टी ने असंतुष्टों और बागियों को मनाने के लिए सांसदों और विधायकों को जिम्मा सौंपा है। कुछ जगहों पर प्रदेश पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि सभी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले लेंगे।

कहीं यह बात

साथ ही महेंद्र भट्ट ने यह भी जानकारी देते हुए कहा कि अगर नामांकन वापसी की अवधि समाप्त होने तक कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी ऐसा नहीं करता और अपनी जिद पर कायम रहता है, तो पार्टी उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।