उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी के शव मिले हैं।
होटल में काम करते थे दोनों मृतक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिनकी पहचान रूपेश पुत्र चुन्नीलाल निवासी पुनावली उदयपुर राजस्थान और उसकी पत्नी रेशमा के रूप में हुई है। दोनों एक होटल में साफ-सफाई का काम करते थे। शुक्रवार सुबह ज्योति शर्मा पत्नी नीरज शर्मा निवासी अजबपुरकला देहरादून ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिसमे बताया कि दोनों की तबियत खराब हो गई है। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के चिकित्साकर्मियों ने रेशमा को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, रूपेश को दून हॉस्पिटल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है।