उत्तराखंड: चेन्नई में होगी राष्ट्रीय फेडरेशन कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता, उत्तराखंड की टीम में इन खिलाड़ियों का चयन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय फेडरेशन कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन हो गया है।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का चयन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रतियोगिता चेन्नई में 30 सितंबर से 5 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें उत्तराखंड पुरुष वर्ग की टीम में 47 से 50 किलोभार वर्ग में विवेक सिंह हल्द्वानी, 55 किलो में संजय कुमार काशीपुर, 60 किलो में ध्रुव नेगी हल्द्वानी, 65 किलो में आदित्य सिंह काशीपुर, 70 किलो में उदित नारायण हल्द्वानी, 75 किलो में गौतम कुमार रामनगर, 80 किलो में नमन देहरादून, 85 किलो में राकेश धामी पिथौरागढ़ और 90 किलो में आशीष डालाकोटी नैनीताल का चयन किया गया है।