उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव पर किसी ने जानलेवा हमला कर दिया।
युवक पर जानलेवा हमला-
जानकारी के अनुसार दून स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने सड़क पार कर रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के राष्ट्रीय सचिव अजय रावत को किसी मर्सिडीज चालक ने टक्कर मार दी। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो कार में सवार अन्य युवकों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिस पर गंभीर हालत में उन्हें देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह आइसीयू में हैं।
मुकदमा दर्ज-
इस मामले में तीन से चार अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिनकी तलाश की जा रही है।