उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज मेडिकल डेंटल, आयुष और वेटरनरी कोर्स में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन किया जा रहा है।
नीट परीक्षा का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा के लिए देहरादून के अलावा ऊधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, हल्द्वानी, रुड़की, अल्मोड़ा, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, नई टिहरी, पंतनगर, पौड़ी गढ़वाल व पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.20 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की एंट्री 11 बजे से शुरू हो जाएगी।