उत्तराखंड: राज्य में नये युग का शुभारंभ: प्रदेश में लागू हुआ UCC कानून, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की यूसीसी के पोर्टल की लॉन्चिंग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू कर दिया गया है।

लागू हुआ यह कानून

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिन‌ उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में यूसीसी नियमावली पर मुहर लगी। इसके साथ ही अब यह कानून उत्तराखंड में लागू हो‌ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई वाली सरकार ने आज सोमवार को दोपहर 12.30 बजे समान नागरिक संहिता लागू कर दिया है। इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य ने सबसे पहले यूसीसी को लागू कर नया इतिहास रचा है। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक समारोह में यूसीसी के पोर्टल का उद्घाटन किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिस पोर्टल का उद्घाटन किया है। वो- ucc.uk.gov.in है। इस पोर्टल के जरिए लिव इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन और उसे तोड़ने की जानकारी दी जा सकेगी। इस पोर्टल पर यूसीसी का पूरा कानून हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध है।‌ इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है।