उत्तराखंड: चारधाम शीतकालीन यात्रा में प्रवास स्थलों पर बना नया रिकॉर्ड, दर्शन को पहुंचें इतने‌ श्रद्धालु

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में चारधाम शीतकालीन यात्रा में प्रवास स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। साथ ही यहां नया रिकॉर्ड बना है।

31 हजार से अधिक श्रद्धालु पंहुचे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। उत्तराखंड में पहली बार शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने की पहल शुरू हुई है। जिसमें उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम के प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की थी।

सीएम ने की थी शीतकालीन यात्रा की शुरुआत

रिपोर्ट्स के मुताबिक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद छह माह तक शीतकालीन प्रवास स्थलों पर पूजा-अर्चना की जाती है। अब तक सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम के प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर 13657 में दर्शन कर चुके हैं। वहीं बदरीनाथ 12264, गंगोत्री 4524 व यमुनोत्री 1143 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।