यहां विवाहिता ने फांसी के फंदे में झूल अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी । पुलिस ने पोटमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया ।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी अजय समद्दार की चार माह पूर्व ममता समद्दार से शादी हुई थी। दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की थी । ममता का पति अजय रविवार को काम की तलाश में गया था। ममता करीबन दोपहर दो बजे अपने कमरे में चली गई इसके बाद परिजन जब उसके कमरे में गए तो एग्झास्ट फैन से लगे फंदे पर ममता का शव लटकता देख उनके होश उड़ गए । आनन फानन में ममता का शव उतार उसे अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
किसी ने नहीं सौंपी तहरीर
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मायको वालों को सूचना दी । सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया । वहीं जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर किसी ने तहरीर नहीं सौंपी है ।