उत्तराखंड: सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ में तत्काल‌ सुनवाई करने से किया इंकार, कहीं यह बात

उत्तराखंड में स्थित जोशीमठ में लगातार भू-धंसाव हो रहा है। जिससे लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ रहा है। लोगों में अपना शहर और घर छोड़ने का काफी दुख है। वहीं जोशीमठ मामले पर सु्प्रीम कोर्ट का फैसला आया है।

16 जनवरी को होगी सुनवाई

सु्प्रीम कोर्ट ने भू-धंसाव मामले में दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार किया है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने 16 जनवरी को सुनवाई का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने 16 जनवरी को सुनवाई के लिए आदेश दे दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि ये जरुरी नहीं है कि हर महत्वपूर्ण फैसला कोर्ट ही आए। सरकारे पहले ही अपने काम पर लग गई हैं। और हम आपकी चिंताओं पर 16 जनवरी को सुनवाई करेंगें।