उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बेरोजगारी का आलम यह है कि 894 पदों पर भर्ती के लिए आवेदनों के सारे रिकॉर्ड टूट गए।
वन आरक्षी परीक्षा
यह भर्ती उत्तराखंड लोक सेवा आयोग करा रहा है, जिसमें दो लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी परीक्षा के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन हुए हैं। अब आयोग को 22 जनवरी को इसकी परीक्षा करानी है।
वन आरक्षी परीक्षा के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन
दरअसल आयोग ने 21 अक्तूबर को समूह-ग के तहत वन आरक्षी भर्ती निकाली थी। जिसकी परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित होगी। इसके एडमिट कार्ड 12 जनवरी से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इस संबंध में आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि भर्ती के लिए अब तक के सर्वाधिक 600 से ऊपर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।