उत्तराखंड: आठ जनवरी को हुई पटवारी परीक्षा के लीक होने की आशंका, जांच में जुटी एसटीएफ

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सभी जिलों में आठ जनवरी को पटवारी की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें अब यह बात सामने आ रही है कि इस परीक्षा के लीक होने की आशंका है।

पटवारी परीक्षा पेपर के लीक होने का मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले आठ जनवरी को हुई पटवारी परीक्षा का भी पेपर लीक होने की आशंका है। बताया गया कि परीक्षा से एक दिन पहले पेपर हल कराया गया और अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था। जिस पर एक शिकायत पर एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। मामले में लक्सर से तीन लोगों को एसटीएफ द्वारा ले जाने की खबर सामने आई है। मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं लेकिन एसटीएफ के सूत्रों ने खबर की पुष्टि की है।