बड़ी खबर: उत्तराखंड: पटवारी परीक्षा पेपर हुआ लीक, हो गई पुष्टि, चार नकल माफिया गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आठ जनवरी को आयोजित पटवारी परीक्षा लीक मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है।

लीक हुआ था पटवारी का पेपर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि पटवारी परीक्षा का पेपर लीक किया गया था। इसकी पुष्टि हो गई है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने इसकों लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटवारी लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हुआ है। एसटीएफ ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि संजीव चतुर्वेदी से एसटीएफ ने साढ़े 22 लाख रुपए भी बरामद किए। UKPSC के सेक्शन ऑफिसर (अति गोपन) संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी के माध्यम से पेपर आउट कराया था।

आठ जनवरी को आयोजित हुई थी परीक्षा

दरअसल पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 8 दिसम्बर को 563 पदों के लिए करीब 50 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के 13 जिलों के परीक्षा केंद्रों में 8 जनवरी 2023 को यूकेपीएससी पटवारी, लेखपाल 2022 परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौढ़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टेहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले शामिल हैं।