हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी निवासी गीतकार अनुपम हल्द्वानी के लिखे भजन को भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपनी आवाज दी है।
‘जिनके हृदय में राम बसे राम उनमें बस जाते हैं
उनके द्वारा ‘जिनके हृदय में राम बसे राम उनमें बस जाते हैं’ भजन लिखा गया है। इस भजन को भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड कराया है। भजन में संगीत प्रसिद्ध मिर्ची अवार्ड विनर राज प्रकाश ने दिया है।
बड़े बैनर से जल्द होगा रिलीज
इस संबंध में मुंबई से अनुपम ने बताया कि अनूप जलोटा ने उनके लिखे भजन की सराहना की। उन्होंने बताया कि भजन को फिल्मांकन के बाद जल्दी ही बड़े बैनर से रिलीज किया जाएगा। पेशे से व्यवसायी अनुपम ने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया में करीब 200 से ज्यादा रचनाएं लिखीं। उनकी इस उपलब्धि से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।