उत्तराखंड में बसेंगे 15 नए शहर, गढ़वाल में 12 व कुमाऊं में 10 स्थानों का चयन, देखें लिस्ट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द बड़ा फैसला सुना सकते हैं।

15 नये‌ शहर बसाने की तैयारी

जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के हित को लेकर और राज्य में शासन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 15 नए शहर बसाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास परिषद के स्तर से पूर्व में गढ़वाल में 12 और कुमाऊं में 10 स्थानों का प्रारंभिक तौर पर चयन किया जा चुका है।

इन स्थानों का चयन

इनमें गढ़वाल से डोईवाला, छरबा, सहसपुर, आर्केडिया, रोशनाबाद रुड़की, बहादराबाद के पूर्वी क्षेत्र में, कोटद्वार के नजदीक, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी के नजदीक, गौचर अलकनंदा तट पर, सिमली के दक्षिण में, भराडीसैंण – गैरसैंण आदि शहरों को बसाने की योजना है। जबकि, कुमाऊं से गौलापार (ग्रेटर हल्द्वानी के रूप में), रामनगर के दक्षिण में, नैनी सैनी के नजदीक, अल्मोड़ा, अल्मोड़ा आईटीबीपी कैम्पस, रुद्रपुर, सितारगंज, काशीपुर, जसपुर और बाजपुर चिह्नित किए गए हैं।