उत्तराखंड पटवारी परीक्षा लीक मामला: एसआईटी ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड में आठ जनवरी को आयोजित हुई पटवारी परीक्षा लीक मामले में दो लोगों की फिर गिरफ्तारी की गई है। अब तक इस मामले में दस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

दो लोग और‌ गिरफ्तार

पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक के मामले में एसआईटी ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि दीपक कुमार निवासी प्रह्लादपुर खानपुर और सौरभ प्रजापति निवासी पीठ बाजार सीएमआई हॉस्पिटल के सामने ज्वालापुर ने आरोपी राजपाल और संजीव दुबे के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाने सहित कई कार्यों में सहयोग किया था। दोनों ने प्रिंटर से पेपर की फोटो स्टेट करने के साथ ही सहारनपुर बिहारीगढ़ रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों की निगरानी की थी। सॉल्व किए गये पेपरों को इन दोनों ने ही नष्ट किया था। अभियुक्त राजपाल, संजीव दुबे व अन्य के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने समेत अन्य कई प्रकार के सहयोग करने के एवज में पैसे लिए थे। पुलिस ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर मुख्य आरोपी संजीव चतुर्वेदी व राजपाल से प्रकरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और उपकरण बरामद किए हैं।

आठ जनवरी को आयोजित हुई थी पटवारी परीक्षा

दरअसल आठ जनवरी को पटवारी लेखपाल परीक्षा आयोजित कराई गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए। परीक्षा के कुछ दिनों बाद परीक्षा के लीक होने की खबरे सामने आई थी। जिसमें पति पत्नी समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई। इस मामले में अब दो लोगों की और गिरफ्तारी की गई है।