उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आज उत्तराखंड के देहरादून में बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
भर्ती धांधली को लेकर युवाओं में आक्रोश
भर्ती धांधली के विरोध में प्रदेशभर में युवाओं में आक्रोश है। जिसको लेकर युवाओं का प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में आज गुरुवार को राजधानी देहरादून में गांधी पार्क के सामने विरोध करने युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। जिसके चलते यहां जाम लंबा जाम लग गया। जिसमें घंटाघर से राजपुर रोड की तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। प्रर्दशन कर रहे युवाओं ने मांग उठाई कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही यह भी कहा कि जब तक नकलरोधी कानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए।
पुलिस का लाठीचार्ज, मचा बवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान पुलिस और बेरोजगार युवाओं की जमकर कहासुनी और नौकझौंक भी हुई, जो बाद में विवाद बन गया और पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया। वहीं प्रर्दशनकारियों ने भी पथराव किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंदोलन कर रहे युवाओं को खदेड़ा। किसी के सिर पर डंडे बरसे तो किसी को पत्थर से चोट लगी। यहां तक कि वार्ता के दौरान आंदेालनकारियों ने पानी की खाली बोतलें भी फेंकी जो सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान की आंख में लग गयी। जिसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। युवाओं में काफी आक्रोश बना हुआ है।