उत्तराखंड: यहां कुत्ता और गुलदार आए‌ आमने-सामने, जानें क्या हुआ ऐसा कि कुत्ते से मात खाकर‌ भागा गुलदार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आजकल हर‌‌ जगह गुलदार आतंक का पर्याय बन चुके हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं। वहीं ‌यहां चंपावत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

गुलदार से भिड़ा पहाड़ी कुत्ता-

चंपावत जिले से एक कुत्ते और गुलदार की भिड़ंत का‌ एक रोमांचक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक गुलदार कुत्ते को दबोचता दिख रहा है। लेकिन पहाड़ी कुत्ता भी हार मानने को तैयार नहीं है। यह कुत्ता गुलदार से भिड़ गया। कुत्ते ने गुलदार को इस कदर लहूलुहान कर दिया कि गुलदार को मैदान छोड़कर भागना पड़ा। इस जंग में जीत पहाड़ी कुत्ते की हुई।‌ अब घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बाराकोट क्षेत्र की है। इस विडियो को देखकर लोग कुत्ते की हिम्मत की दाद दे रहे‌ है।