उत्तराखंड की बेटी मेजर डॉ. बीना तिवारी ने तुर्किए में जीता दिल, अभियान “ऑपरेशन दोस्त” से आई चर्चा में

इन दिनों तुर्किये- सीरीया में हालात बेहद‌ खराब बने हुए हैं। यहां आए भूकंप में हजारों की मौत होने की खबर ने हर‌‌ किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस मुसीबत की घड़ी में भारत भी मदद के लिए आगे आया है।

तुर्किए में आए विनाशकारी भूकंप में भारत का मदद‌ अभियान जारी

तुर्किए में आए भूकंप के बाद भारत सरकार के मददगार अभियान ‘ऑपरेशन दोस्त’ लगातार यहां लोगों की मदद कर रहा है। जिसमें इस सक्रियता में जुटीं 28 वर्षीय मेजर डॉ. बीना तिवारी चर्चाओं में आ गईं हैं। उनका यह फोटो खूब वायरल हो रहा है। उत्तराखंड के देहरादून के राघव विहार में रहने वाली बीना तिवारी अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी की फौजी अफसर हैं।

फोटो हो रही वायरल

उनके चर्चा में आने की वजह है उनकी एक फोटो। जिसमें वह भूकंप पीड़ित एक महिला को गले लगा रही हैं। दरअसल तुर्किये में विनाशकारी भूंकप के प्रभावितों की मदद के लिए भारत से भेजे गए दल में डॉ.बीना तिवारी बतौर डॉक्टर शामिल हैं।