उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार स्मैक तस्करी का गिरोह बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
स्मैक तस्कर गिरफ्तार
इसी बीच पिथौरागढ़ में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने स्मैक के साथ एक युवक को पकड़ा है। दरअसल मुखबिर की सूचना पर नगर के एंचोली क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान घाट की तरफ से आ रही कार संख्या यूके05टीए3902 को रोका। जांच के दौरान कार में सवार गैठना निवासी दीपक बिष्ट के पास 9.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने कार में सवार चालक सहित अन्य लोगों की भी जांच की। लेकिन उनके पास से पुलिस को कुछ नहीं मिला। पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
टीम में रहें शामिल
इस दौरान टीम में एसआई हीरा सिंह डांगी, एसओजी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी, हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह, कांस्टेबल सोनू कार्की, गोविंद रौतेला, अशोक बुदियाल, कुलदीप, सिंह, शेर सिंह, होशियार सिंह आदि शामिल रहे।