उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जिन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं नहीं है।
चोरों के बुलंद होते हौसले
ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी से सामने आया है। यहां चोरों ने अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र के पूर्व वैज्ञानिक के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और गहने चोरी कर लिए। इस संबंध में अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र से सेवानिवृत्त डॉ. दयानंद पंत ने पुलिस में तहरीर दी है और बताया कि उनका परिवार बल्लूपुर स्थित मानसरोवर कॉलोनी में रहता है। वह बीती 22 जनवरी को घर का ताला लगाकर परिवार सहित हैदराबाद गए हुए थे। 13 फरवरी को लौटे तो देखा कि घर के अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। घर में सामान चेक किया तो चोर पौने दो लाख रुपये की नकदी, दो सोने के मंगलसूत्र, दो कानों के टॉप्स, छह मूर्तियां और कुछ बैंक के दस्तावेज चोरी कर ले गए। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।