उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा सरकारी नौकरी के नाम पर युवा सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं।
सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में 12 से अधिक युवाओं के साथ रेलवे, एसबीआई आदि विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि ठग ने युवाओं को रेलवे का नियुक्ति पत्र भी दिया। युवा जब नियुक्ति पत्र लेकर लखनऊ रेलवे कार्यालय पहुंचे तो अफसरों ने नियुक्ति पत्र फर्जी बताते हुए विभाग की ओर से कोई नियुक्ति न होने की जानकारी दी। इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।
तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस गिरोह के तलाश में जुट गया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने युवाओं से एक करोड़ से अधिक की ठगी की हो सकती है। पुलिस ने ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।