उत्तराखंड: अक्षय तृतीया के अवसर पर पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा आज से शुरू हो रही है। इसी अवसर‌ पर आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गये है।

पूरे विधि-विधान और पूजा अर्चना के साथ खुले कपाट-

आज अक्षय तृतीया‌ के अवसर पर मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम पहुंची जहां पूरे विधि-विधान और पूजा अर्चना के साथ शुभ मुहुर्त 11.15 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए। वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहुर्त 12.15 बजे का है। जिसके बाद पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चरण के बीच धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। इसके बाद 6 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलेंगे और 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।