उत्तराखंड: अब स्कूल आने-जाने के लिए विद्यार्थियों को मिलेंगे 100 रूपए, जानिए इस योजना से जुड़ी जानकारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सरकार ने एक पहल शुरू की है। जिसमें बच्चों को स्कूल आने-जाने पर 100 रूपए मिलेंगे।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ प्रदेश भर में जुड़ेंगे करीब 2300 स्कूल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार प्रदेश के करीब 1000 बेसिक और माध्यमिक स्कूलों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने वाली है। इन स्कूलों के 1 से 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों से शिफ्ट होने वाले छात्रों को हर रोज किराये के तौर पर सौ रुपये दिए जाएंगे। इन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ प्रदेश भर में करीब 2300 स्कूल जुड़ेंगे।

सरकार को भेजा प्रस्ताव

इस संबंध में शिक्षा महानिदेशालय ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है।