उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई हैं। उत्तराखंड के रूड़की में एक हादसा होने से चार लोग जिंदा जल गए। सोमवार को सुबह लगभग 11:25 मिनट पर फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ।
पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस के अनुसार फैक्ट्री में पटाखे लेने आए ग्राहकों को फैक्ट्री मालिक के भतीजे ने पटाखा जलाकर दिखाया। जिससे निकली चिंगारी फैक्ट्री में रखे पटाखों तक पहुंच गई और देखते ही देखते धमाका हो गया। यह धमाके 40 मिनट तक होते रहें। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए।
चार लोग जिंदा जलें
रिपोर्ट्स के मुताबिक कानूनगोयान मोहल्ले में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में धमाके से दो नाबालिग समेत चार जिंदा जल गए। जिनकी पहचान सद्दाम व नौशाद ग्राहक व अदनान और अरमान फैक्ट्री कर्मचारी के रूप में हुई है। जबकि घायलों में फैक्ट्री संचालक का भतीजा आयुष, ग्राहक नीरज व एक ई-रिक्शा चालक सूरज शामिल हैं। गंभीर रूप से झुलसे तीन व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।
मुकदमा दर्ज
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक आसपास की दुकानों में रखा लाखों का सामान भी जल गया। इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेश गंगवार की ओर से फैक्ट्री संचालक आलोक जिंदल व उसके भतीजे आयुष के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।