उत्तराखंड में स्थित खुबसूरत शहर जोशीमठ आज एक बड़ी त्रासदी से गुजर रहा है। ऐसे में पूरे देश में जोशीमठ को बचाने के लिए लोग प्राथना कर रहे हैं। जोशीमठ के निवासी अपने आशियानों का घर छोड़ने को मजबूर है।
संकट में जोशीमठ
जिसके बाद कुछ समय पहले से सोशल मीडिया में भी जोशीमठ के संबंध में अलग अलग बातें सामने आ रही है। जिसमें एक भविष्यवाणी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। एक मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हिंदूओं की आस्था का केन्द्र, बदरीनाथ का अहम पड़ाव और पर्यटकों के लिए खास जोशीमठ दरक रहा है। स्थानीय लोग और जानकारों का दावा है कि ये शहर अब अंतिम सांसे गिन रहा है। ऐसे में जोशीमठ और देवभूमि को लेकर शास्त्रों और पुराने जानकारों की दावों को लेकर कई तरह की बातें अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह दावा
जिसमें यह भी दावा किया गया था कि भगवान बद्रीनाथ भक्तों को भविष्य बद्री में दर्शन देंगे। यहां एक शिला है जिस पर अभी अस्पष्ट आकृति है, पहाड़ों में इस तरह की चर्चा भी आम है कि भगवान की यह आकृति धीरे-धीरे उभर रही है। जिस दिन यह आकृति पूरी तरह से उभर कर आ जाएगी उस समय से बद्रीनाथ भगवान भविष्य बद्री में ही भक्तों को दर्शन देंगे। इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खबरी बाॅक्स इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।