उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक दुखद घटना में सेना के जवान की मौत हो गई।
सेना के जवान की मौत
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के ज्ञानसू पुलिस लाइन मार्ग स्थित शहीद पार्क में एक समारोह के लिए टेंट लगे थे। तभी टेंट में करंट फैलने से सेना के एक जवान की मौत हो गई जबकि तीन अन्य झुलस गए। जिसके बाद झुलसे लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
आयोजित होना था कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहीद पार्क में आज बुधवार को पूर्व सैनिकों के लिए एक कार्यक्रम होना था, जिसमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जानी थी। जिसमें इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शहीद पार्क में सेना की ओर से मंगलवार सुबह से टेंट लगाने का कार्य शुरू किया गया था। तभी यह घटना घटी।